अमित शाह के मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर पटना में बोले ओवैसी-वो तो सबका ही आरक्षण बंद कर देंगे,संविधान खत्म कर देंगे
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी शनिवार (25 मई) को पटना पहुंचे. असदुद्दीन ओवैसी आज काराकाट में प्रचार करेंगे. इसके बाद पटना में भी उनका चुनावी कार्यक्रम है. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. सवालों के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश की जनता तय करेगी लेकिन हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना बनें. इस दौरान ओवैसी ने अमित शाह के एक बयान का भी जवाब दिया.इस सवाल पर कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा है कि बीजेपी को 400 सीटों से जिताएं वो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे. इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वो तो सबका ही आरक्षण बंद कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं.बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीते शुक्रवार को आरा पहुंचे थे. यहां से आरके सिंह के पक्ष में प्रचार करने के लिए वो आए थे. इसी दौरान उन्होंने लोगों से यह कहा था कि आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो ये मुस्लिम आरक्षण रद्द करके हम पिछड़ा अति पिछड़ा को देने का काम करेंगे.वहीं दूसरी ओर बीते शुक्रवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एमवाई समीकरण को लेकर सवाल उठाए थे. कहा था कि आज कोई एमवाई समीकरण की बात नहीं करता. कभी लालू यादव किया करते थे. मैं उनकी इज्जत करता हूं. अब तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और बात अगर नीतीश कुमार की है तो नीतीश कुमार कब क्या बोल दें किसी को पता नहीं. यह भी कहा था कि एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा में आने से प्रभाव जरूर पड़ेगा।