पीएम मोदी के बयान के बाद आज पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स,निफ़्टी ने भी बनाया हाई रिकॉर्ड
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन और चुनावी माहौल के दौरान घरेलू शेयर बाजार सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले हैं. बाजार तेजी पर खुलने के बाद दोपहर 12.48 बजे सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा, इस दौरान निफ्टी भी पहली बार 23,072 के लेवल के पार हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है. वहीं, खबर लिखे जाने तक 13 बजकर 10 मिनट पर सेंसेक्स 476 पॉइंट्स की तेजी के साथ 75885.30 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 115 अंक ऊपर 23072.95 पर कारोबार कर रहा है.बाजार की तेजी के दौर में BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन नए रिकॉर्ड बना रहा है और ये 419.82 लाख करोड़ रुपये तक जा चुका है. इस तरह बीएसई एमकैप 420 लाख करोड़ का आंकड़ा लगभग छू चुका है.बाजार की तेजी के दौरान लगभग 1640 शेयर बढ़े, 1726 शेयर गिरे और 133 शेयर पर कोई खास असर नहीं दिखाई दिया. निफ्टी पर डिविस लैब्स, अदानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और टीसीएस टॉप गेनर हैं. जबकि ओएनजीसी, विप्रो, अदानी एंटरप्राइजेज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और आयशर मोटर्स टॉप लूजरों में शामिल हैं. टॉप सेक्टोरल गेनर्स में बैंक, हेल्थकेयर, आईटी हैं. वहीं, टॉप सेक्टोरल लूजर्स में तेल और गैस, बिजली नीचे दिख रहे हैं. मिडकैप इंडेक्स भी लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर बरकरार है और आज भी नए आसमान पर है.बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 11 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स का टॉप गेनर एचडीएफसी बैंक 1.16 फीसदी ऊपर है. कोटक बैंक 0.99 फीसदी और इंडसइंड बैंक 0.93 फीसदी ऊपर है. अल्ट्राटेक सीमेंट 0.90 फीसदी तो भारती एयरटेल 0.76 फीसदी चढ़ा है. गिरने वाले शेयरों में विप्रो सबसे ज्यादा 1.50 फीसदी गिरा है. मारुति 1.20 फीसदी नीचे है और एनटीपीसी, एमएंडएम, पावरग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर गिरावट पर हैं.निफ्टी के 50 शेयरों में से 24 शेयर तेजी पर हैं और 24 शेयर गिरावट पर हैं. 2 शेयरों में बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार देखा जा रहा है. सबसे ज्यादा 5.52 फीसदी की ऊंचाई डीवीज लैब्स में देखी जा रही है. हिंडाल्को 1.45 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 1.15 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.06 फीसदी और एचडीएफसी बैंक 0.99 फीसदी की बढ़त पर कारोबार देखा जा रहा है. निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में अडानी एंटरप्राइजेज 2.71 फीसदी, विप्रो 1.65 फीसदी, ओएनजीसी 1.61 फीसदी नीचे हैं।