बीजेपी के लोग हो गए हैं फ्रस्टेट,हमारी बनने जा रही है सरकार-मल्लिकार्जुन खरगे

 बीजेपी के लोग हो गए हैं फ्रस्टेट,हमारी बनने जा रही है सरकार-मल्लिकार्जुन खरगे
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे पता चल रहा है कि गठबंधन आगे है। हर स्टेट में अलग-अलग नीति से चुनाव हुआ है। लोगों ने मुद्दों को ध्यान में रखकर देकर वोट डाला है और हम आज बीजेपी से भी आगे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारा पूरा गठबंधन एक साथ है और पूरा गठबंधन ठीक काम कर रहा है। इससे जाहिर होता है कि मोदी जी और उनकी पार्टी के लोग फ्रस्टेट हो गए हैं। इस वजह से वो लोग गाली-गलौच कर रहे हैं।’वहीं इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘इंडिया अलायंस के पास उनको (एनडीए) डिफीट करने के लिए जो नंबर चाहिए, उससे ज्यादा नंबर आ रहे हैं। हमें 273 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।’ ये पूछे जाने पर कि इंडिया गठबंधन का परफॉर्मेंस कहां पर अच्छा होगा। इस पर उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक में हम 15 से ऊपर सीटें जीत रहे हैं। केरल में हम पहले से ही आगे हैं। हरियाणा में 8-10 सीटें आ रही हैं, यहां कम से कम 8 सीटें तो जीत ही जाएंगे। राजस्थान में भी 10 सीटें आ रही हैं। महाराष्ट्र में भी हम 30 के ऊपर जीत रहे हैं।’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post