लैंड फॉर जॉब घोटाला मामले में CBI ने दाखिल की फाइनल चार्जशीट,लालू यादव की जल्द हीं बढ़ने वाली है मुश्किलें
रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने के कथित घोटाला मामले में CBI ने फाइनल चार्जशीट दाखिल कर दी है. कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को करेगी. लैंड फॉर जॉब घोटाला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे।दरअसल, जमीन के बदले नौकरी के मामले में राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव की पत्नी, बेटा और बेटी समेत कई सहयोगी आरोपी हैं. इस मामले में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बेटा तेजस्वी यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव भी आरोपी हैं. वहीं, इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी मिलकर कर रहे हैं.जब लालू यादव यूपीए-1 सरकार में 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे. उस दौरान भारतीय रेलवे में ग्रुप-डी के पदों पर नियुक्ति के लिए भ्रष्टाचार किया था. सीबीआई की एफआईआर और आरोप-पत्र के अनुसार, अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी के बदले में ‘रिश्वत के रूप में भूमि हस्तांतरित करने’ के लिए कहा गया था।