मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले रामनाथ ठाकुर-मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं जो नीतीश कुमार ने मेरे पर जताया है भरोसा
प्रधानमंत्री पद के लिए नामित नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो गई है. इसको लेकर कैबिनेट में शामिल होने वाले एनडीए नेताओं को अब निमंत्रण आने लगा है. जेडीयू से राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कॉल आया. उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ चाय पर बुलाया. इसके साथ ही कैबिनेट में शामिल होने को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. वहीं, इसको लेकर उन्होंने रविवार को मीडिया से कहा कि ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि पीएम मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं उनके हाथ को मजबूत करने के लिए काम करूंगा’
Comments