सीएम योगी ने आज अमित शाह और गडकरी से किया मुलाकात,यूपी के विकास के लिए हुई चर्चा
केंद्र में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है। बीते रविवार को मोदी सरकार 3.0 ने शपथ ली। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह हुआ। जिसके बाद सोमवार सुबह को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में अमित शाह के आवास पर पहुंचे और उन्हें सरकार गठन पर बधाई दी।इसके बाद उन्होंने नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर बधाई दी। सीएम योगी ने शाह से करीब 35 मिनट मुलाकात की है। इसके अलावा दिल्ली में राजनाथ सिंह से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है।
Comments