पीएम मोदी 8-9 अप्रैल को करेंगे 3 राज्यों का दौरा,कई परियोजना का करेंगे शिलान्यास

 पीएम मोदी 8-9 अप्रैल को करेंगे 3 राज्यों का दौरा,कई परियोजना का करेंगे शिलान्यास
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अप्रैल को तीन राज्यों का धड़ाधड़ दौरा करने वाले है. इस दौरान वो तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक को करोड़ों की सौगात देने वाले है।इसके साथ ही बता दें कि तेलंगाना में पीएम मोदी 11300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.दरअसल बता दें कि 3 महीने के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली यह दूसरी वंदे भारत ट्रेन है.22n0qmcs narendra modi pti 625x300 14 April 19 1 इसके अलावा पीएम मोदी एम्स बीबीनगर और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे. इसे बनाने में 720 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वहीं, पीएम मोदी परेड ग्राउंड हैदराबाद में एम्स बीबीनगर की आधारशिला रखेंगे. एम्स बीबीनगर को बनाने में 1350 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च किया जा रहा है।इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली तमिलनाडु में होने वाली है।जहाँ पीएम मोदी तमिलनाडु में चेन्नई एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे. तमिलनाडु में पीएम मोदी 3700 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. 0db76f0deba2191ef0ed7b70126c53ee originalइसके अलावा चेन्नई-कोयंबटूर वंदे भारत एक्सप्रेस को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके अलावा पीएम रामकृष्ण मठ की 125वीं वर्षगांठ समारोह में भी भाग लेंगे।इसके अलावा कर्नाटक में पीएम मोदी बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा करेंगे और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व में थेप्पाकडू एलीफेंट कैंप भी देखेंगे. इसके अलावा कर्नाटक में प्रधानमंत्री ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ के 50 साल पूरे होने की स्मृति कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे.हालंक पीएम मोदी की धड़ाधड़ तीन राज्यों में रैली का सीधा मकशद अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12वही पीएम मोदी अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी के साथ धड़ाधड़ रैली कर बीजेपी पार्टी को नई धार देने एवं पार्टी को मजबूत बनाने में लगे हुए है।इसके साथ ही लगे हाथ आपकों यह भी जानकारी देते चले कि भारतीय जनता पार्टी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जिन 160 लोकसभा सीटों पर नहीं जीत सकी थी, 2024 के आम चुनाव तक उनको मजबूत करने के लिए एक विशेष अभियान शुरू करने की तैयारी में है.इसके लिए पीएम मोदी इन सभी लोकसभा क्षेत्रों को कवर करते हुए करीब 45 से 55 रैलियों की सूची बनाई गई है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post