लोकसभा स्पीकर के लिए नोटिफिकेश हुआ जारी,जेडीयू ने साफ किया अपना रुख

 लोकसभा स्पीकर के लिए नोटिफिकेश हुआ जारी,जेडीयू ने साफ किया अपना रुख
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बन गई है. अब लोकसभा के स्पीकर के लिए चुनाव होना है. इसको लेकर राजनीति शुरू हो गई है. वहीं, इस पर जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने शुक्रवार को कहा कि टीडीपी और जेडीयू एनडीए के साथ है. बीजेपी जिसको भी स्पीकर के लिए नामित करेगी हम उसका समर्थन करेंगे.लोकसभा स्पीकर के चुनाव को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नोटिफिकेश जारी कर दिया है. ये चुनाव 26 जून को होगा. 27 तारीख को संसद के दोनों सदनों को राष्ट्रपति संबोधित करेंगी. इसी दिन सुबह 11 बजे राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा. इससे पहले सभी नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों को शपथ दिलाने के साथ ही नए स्पीकर को भी चुन लिया जाएगा. 24 और 25 जून को प्रोटेम स्पीकर नए सांसदों को शपथ दिलवाएंगे.बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार तो बन गई है, लेकन वह पूर्ण बहुमत में नहीं आ सकी. एनडीए की सरकार अपने घटक दलों के सहारे हैं. इसमें टीडीपी और जेडीयू का महत्वपूर्ण रोल है. एनडीए में मंत्री पदों का बंटवारा तो हो गया है, लेकिन अब लोकसभा स्पीकर पद को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. यह पद किसके पास रहेगा? बीजेपी अपने पास रखेगी या यह पद गठबंधन के किसी साथी के पास चल जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा अध्यक्ष का बीजेपी अपने पास ही रखने जा रही है. 18वीं लोकसभा में भी बीजेपी का ही कोई सांसद लोकसभा का अध्यक्ष चुना जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post