कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज,यूपी-बिहार में भी हुई झमाझम बारिश

 कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज,यूपी-बिहार में भी हुई झमाझम बारिश
Sharing Is Caring:

लगातार एक महीने से अधिक समय से प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रहे दिल्ली-एनसीआर को बुधवार की रात थोड़ी राहत मिली। रात करीब 10 बजे से मौसम अचानक बदल गया और धूल भरी आंधी के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार इस दौरान 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली जिससे तापमान में कुछ कमी आई है। वैसे, पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़, मेरठ, बागपत समेत हरियाणा के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर देखा गया। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी दिल्ली-एनसीआर में हालात में हल्के सुधार की बात कही है। विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में पश्चिमी विक्षोभ की स्थिति बन रही है, जिससे दो दिनों तक राहत मिल सकती है। हालांकि, इससे पहले पूरे उत्तर भारत में बारिश न होने से गर्मी की स्थिति जानलेवा बनी रही। यूपी के विभिन्न जिलों में बुधवार को भीषण गर्मी से 91 मौतों की खबर है, जबकि दिल्ली में लू व तेज गर्मी से 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई। इनमें आरएमएल अस्पताल में 5, सफदरजंग अस्पताल में दो व एलएनजेपी अस्पताल में छह लोगों की मौत शामिल है। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 22 व नोएडा में 14 लोगों की मौत की सूचना है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post