लखनऊ जन विकास महासभा एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग कल

 लखनऊ जन विकास महासभा एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग कल
Sharing Is Caring:

लखनऊ : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सभागार में विश्वविद्यालय के छात्रों एवं स्टाफ तथा लखनऊ जन विकास महासभा, जानकीपुरम विस्तर लखनऊ के योग साधकों द्वारा दोनों संस्थाओं के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का संचालन कल योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2024 को प्रातः काल 8:00 बजे से शुरू होगा। उपरोक्त अवसर पर दीप प्रज्वलन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया जाएगा , जिसके अंतर्गत अनुलोम विलोम, कपाल भारती,भस्तिका, शीतली प्राणायाम, मंडूक आसान, गोमुख आसन, धनुर आसन के साथ साथ ही साथ हास्य आसन कराए जाने के साथ ही योग गुरु के माध्यम से प्रत्येक उपस्थित योग साधकों को एवं विश्वविद्यालय के छात्रों तथा डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम स्टाफ के सभी सदस्यों को भी योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपरोक्त अवसर पर लखनऊ जन विकास महासभा के अध्यक्ष श्री एस के वाजपेई जी, संयोजक श्री पंकज तिवारी जी, संरक्षक डॉक्टर अदम दयाल जी, संरक्षक श्री अरविंद नाथ मिश्रा जी, योग संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी, महामंत्री पंडित श्री राम तिवारी जी, कोषाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी, वरिष्ठ योग साधक श्री कपिल गुप्ता जी, सहित कई महत्वपूर्ण सदस्य अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर में उपस्थित रहेंगे। लखनऊ जन विकास महासभा योग प्रकोष्ठ के संरक्षक श्री संतोष तिवारी जी ने बताया कि डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी अंतरराष्ट्रीय योग शिविर का संचालन जानकीपुरम विस्तार के क्षेत्र में रहने वाली आम जनता के लिए किया गया है ।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post