मोदी सरकार की आज होगी पहली परीक्षा,लोकसभा स्पीकर पद के लिए 11 बजे होगा चुनाव
![मोदी सरकार की आज होगी पहली परीक्षा,लोकसभा स्पीकर पद के लिए 11 बजे होगा चुनाव](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240626-WA0003-750x465.jpg)
18वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए आज सुबह 11 बजे चुनाव होगा। एनडीए की तरफ से ओम बिरला तो इंडिया गठबंधन की तरफ से के सुरेश के बीच मुकाबला है। स्पीकर के लिए 542 सांसदों में से 537 सांसद ही वोट करेंगे। आज सुबह 11 बजे के बाद यह तय हो जाएगा कि लोकसभा का स्पीकर कौन होगा। इससे पहले स्पीकर का चुनाव निर्विरोध होता आ है लेकिन इस बार विपक्ष डिप्टी स्पीकर पद की मांग कर रहा है। सरकार की तरफ से मांगे नहीं माने जाने पर विपक्ष भी अपनी ताकत दिखा रहा है। संख्या बल के हिसाब से ओम बिरला का चुना जाना लगभग तय है।इस बीच कांग्रेस और बीजेपी ने अपने-अपने सांसदों के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। हालांकि मतदान गुप्त तरीके से होगा और इसमें व्हिप लागू नहीं होगा। वहीं, आज एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेता अपने सांसदों को मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे।इस बीच बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि स्पीकर का पद संवैधानिक पद है और हम सब इस बात को मानते हैं कि स्पीकर सबके होते हैं। आज एनडीए के पास बहुमत है और सबकी इच्छा है कि सहमति के साथ लोकसभा अध्यक्ष बने। हमारा मानना है कि हम एक बड़ी सहमति की ओर बढ़ रहे हैं और विपक्ष भी इस दिशा में विचार कर रहा है।