तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,कहा-बधाई हो!𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं..

 तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना,कहा-बधाई हो!𝟗 दिन में केवल 𝟓 पुल ही गिरे हैं..
Sharing Is Caring:

बिहार में पिछले 9 दिनों में 5 पुलों के गिरने की घटना सामने आई है. इसको लेकर बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘बधाई हो, बिहार में डबल इंजन सरकार की डबल ताकत से महज 𝟗 दिन में केवल और केवल मात्र 𝟓 पुल ही गिरे हैं।पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रहनुमाई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 𝟔 दलों वाली डबल इंजनधारी एनडीए सरकार ने बिहारवासियों को 𝟗 दिन में 𝟓 पुल गिरने पर मंगलराज की कल्याणमय उज्जवल शुभकामनाएं प्रेषित की है. पुलों के गिरने से जनता के स्वाहा हो रहे हजारों करोड़ को स्वघोषित ईमानदार लोग ‘भ्रष्टाचार’ ना कह कर ‘शिष्टाचार’ कह रहे हैं।आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ‘विपक्षियों को भ्रष्टाचारी का नारंगी प्रमाण पत्र बांटने वाले तथा पक्षकारिता की पत्रकारिता में पृथ्वी और आकाश की सभी रैंकिंग में नंबर-𝟏 विश्व विजेता गोदी मीडिया द्वारा प्रमाणित सत्यवादी एवं अविनाशी नेता इन सुशासनी कारनामों पर मुंह क्यों नहीं खोलते? पुलों द्वारा जलसमाधि लेने पर विपक्षी नेता इस्तीफा दें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post