अडानी मुद्दे की जेपीसी से नहीं होनी चाहिए जांच-एनसीपी चीफ शरद पवार
अडानी और ग्रुप के खिलाफ जेपीसी की मांग पर विपक्ष बंटता नजर आ रहा है.जहाँ एक तरफ बात की जाए तो एनसीपी चीफ शरद पवार के जेपीसी वाले बयान पर बीजेपी के एक नेता ने पूछा कि क्या शरद पवार को भी गालियां देंगे? एनसीपी चीफ ने अपने एक बयान में कहा है कि अडानी के खिलाफ जेपीसी जांच की मांग से कुछ नहीं होगा, बल्की जेपीसी में तो सरकार का ही दबदबा है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच की मांग रखी है.शरद पवार के बयान पर बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने कहा कि कल तक तो पूरी कांग्रेस गुलाम नबी आजाद और सिंधिया को ‘गालियां’ दे रही थी.वही हाल ही के दिनों में कांग्रेस से बगावत करने के बाद अलग पार्टी स्थापित करने के बाद गुलाम नबी आजाद ने एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ जमकर की थी. वही कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस को बिना विचारधारा की पार्टी बताया था. इसपर कांग्रेस नेताओं ने उनकी खूब आलोचना की है।ऐसे में अब देखना दिलचस्प होने वाला है कि अडानी मामले में एकबार फिर से विपक्ष एकजुट नही हो रहा है जहाँ एनसीपी चीफ शरद पवार अडानी मामले में जेपीसि जांच की मांग को खारिज करते हुए कांग्रेस की इस मांग को मजाक उड़ाया है।ऐसे में कांग्रेस पार्टी अब एनसीपी चीफ पर क्या एक्शन लेती है।यह देखना दिलचस्प होने वाला है।