पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को कहा बालक,बोले-एक बालक 543 में 99 नंबर लाकर घमंड में घूम रहा है..
![पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को कहा बालक,बोले-एक बालक 543 में 99 नंबर लाकर घमंड में घूम रहा है..](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240702-WA0041.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण का जवाब देते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी को बालक बुद्धि (बच्चा) कहा है। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर का कहा कि एक बालक 543 में 99 नंबर लाकर घमंड में घूम रहा है। बालक बुद्धि ने फेल होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लिए शोले फिल्म के डॉयलॉग बोला। पीएम मोदी ने कहा कि आप सबको शोले फिल्म की मौसी जी याद होंगी। तीसरी बार ही तो हारे हैं लेकिन मनोबल ऊंचा है। अरे मौसी 13 राज्यों में जीरो सीटें आई हैं लेकिन हीरो तो है न..। अरे मौसी पार्टी की लुटिया तो डुबोई है..मौसी अभी पार्टी तो सांसे ले रही है।
Comments