हर कमजोरी पर करीब से काम कर रही है BJP, 2024 में 300 पार के लिए बना रही ये रणनीति

 हर कमजोरी पर करीब से काम कर रही है BJP, 2024 में 300 पार के लिए बना रही ये रणनीति
Sharing Is Caring:

बीजेपी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करने के बाद भी खुद को लगभग 25 हजार बूथों पर कमजोर स्थिति में पाया था. इन बूथों पर खुद को मजबूत करने के प्रयास में पार्टी की ओर से काफी काम किया गया है. जिसके दम पर बीजेपी ये दावा कर रही है।2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राजनीति के सबसे बड़े किले उत्तर प्रदेश की 71 सीटों को अपने नाम किया था. 80 में से 71 सीट जीत कर बाकी क्षेत्रीय दलों को एक कोने में सिमेट देने वाली बीजेपी ने साल 2019 में भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है.हालांकि पार्टी की सीटों में गिरावट हुई और इन चुनावों में बीजेपी के हाथ 62 सीट ही लगीं. pm corona 650 0513201254499 सीट गंवाने का एक प्रमुख कारण था मुख्य विपक्षी दलों- बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी का गठबंधन. 2014 के चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत का श्रेय पार्टी के प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी को जाता है. उनकी लोकप्रियता के बूते ही पार्टी ने यूपी में इतनी बड़ी जीत दर्ज की थी.इसके साथ ही आपको बता दें कि बीजेपी अब 2019 वाली गलती करने के मूड में नही है।क्योंकि बीते दिनों की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने साफ कहा था कि पार्टी इस बार 400 आंकड़ा पार करने के लिए बारीकी से काम कर रही है।08 02 2022 modiyogi 22449368इसके साथ ही बता दें कि यह भाषण उस समय हो रहा था जब उस मंच पर स्वयं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे।हालांकि आपको यह भी बता दें कि उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव जिताकर सीएम योगी और पीएम मोदी एक बार फिर मजबूत हालात पर पहुंच चुकी है।Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12अब पार्टी योगी और मोदी की पॉपुलेरिटी का डबल कॉम्बो इस्तेमाल करते हुए एक बार फिर से यूपी में 2014 का करिश्मा दोहराने की तैयारी में है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post