डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा,सरयू में लगाई डुबकी
![डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने उतारा मुरेठा,सरयू में लगाई डुबकी](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240703-WA0013-750x465.jpg)
बिहार बीजेपी अध्यक्ष और बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने डेढ़ साल पहले नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल करने की शपथ ली थी. इसके लिए उन्होंने सिर पर पगड़ी (मुरेठा) बांध रखी थी. हालांकि नीतीश के पाला बदलने और बदले सियासी हालात को देखते हुए उन्होंने अपने अधूरे संकल्प को ही पूरा मानकर इसकी इतिश्री कर दी है. 22 महीने बाद उन्होंने न केवल मुरेठा उतार दिया, बल्कि अयोध्या जाकर अपना मुंडन भी करवाया है।सरयू में स्नान करने के बाद सम्राट चौधरी समेत एनडीए के अन्य नेताओं ने अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन किए।वहीं अयोध्या में मुंडन, सरयू नदी में डुबकी और भगवान राम के सामने मुरेठा खोलने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि उन्होंने बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद 28 जनवरी को ही पटना में ऐलान किया था कि अयोध्या में जाकर प्रभु श्री राम के चरणों में अपना मुरेठा समर्पित करेंगे।