हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल गांधी,पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

 हाथरस के लिए रवाना हुए राहुल गांधी,पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात
Sharing Is Caring:

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भगदड़ से प्रभावित हाथरस के लिए रवाना हुए. वह भगदड़ से प्रभावित परिवारों से मिलेंगे. एक सत्संग के दौरान भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. भगदड़ मंगलवार शाम को धार्मिक उपदेशक नारायण साकार हरि के सत्संग में हुई, जिन्हें ‘भोले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है।उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को हाथरस में सत्संग आयोजित करने वाले स्वयंभू संत ‘भोले बाबा’ की तलाश में मैनपुरी के राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट में तलाशी अभियान चलाया. इस घटना पर प्रार्थना सभा के आयोजकों के नाम पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, लेकिन ‘भोले बाबा’ का नाम अभी तक नहीं बताया गया है।इससे पहले 4 जुलाई को मैनपुरी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुनील कुमार ने कहा था कि बाबा आश्रम के अंदर नहीं मिले हैं. डीएसपी मैनपुरी सुनील कुमार ने कहा कि आश्रम के अंदर 40-50 सेवादार हैं. वह (‘भोले बाबा’) अंदर नहीं हैं, न तो वह कल थे और न ही आज हैं. एसपी सिटी राहुल मिठास ने कहा कि मैं आश्रम की सुरक्षा जांचने आया था. यहां कोई नहीं मिला. बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया और घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post