मणिपुर में प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी,राहत शिविरों का भी करेंगे दौरा
कांग्रेस सासंद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज असम और मणिपुर के दौरे पर हैं. सिलचर पहुंचने के बाद ओकराम इबोबी सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां वो यूथ केयर सेंटर थलाई में राहत शिविर का दौरा करेंगे और फिर मणिपुर के लिए रवाना होंगे. मणिपुर में वो हिंसा प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीसीसी नेताओं से भी मिलेंगे।लोकसभा चुनाव में समर्थन के लिए जनता का धन्यवाद करेंगे. मणिपुर की दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीत हासिल हुई थी. यह उनका मणिपुर का तीसरा और पूर्वोत्तर में नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला दौरा है.मणिपुर से लौटने के बाद राहुल फिर असम आएंगे और बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात राहत शिविरों का दौरा करेंगे. शाम में वो असम के राज्यपाल से भी मुलाकात करेंगे।राहुल मणिपुर के जिरीबाम, चुराचांदपुर और इंफाल में हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत करेंगे. मणिपुर करीब एक साल से छिटपुट हिंसा की चपेट में है. छह जून को हिंसा की हालिया घटना हुई थी. राहुल ने लोकसभा में भी मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाया था. राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी हर जगह गए लेकिन मणिपुर नहीं गए।