नदियों के बढ़ते जलस्तर का आज सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण,बाढ़ के हालात का लिया जायजा

 नदियों के बढ़ते जलस्तर का आज सीएम नीतीश ने किया हवाई सर्वेक्षण,बाढ़ के हालात का लिया जायजा
Sharing Is Caring:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. उन्होंने वाल्मीकीनगर स्थित गंडक बराज के कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों के साथ बाढ़ के हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं. असल में पिछले कुछ दिनों में कई जिलों में बाढ़ का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने लगा है, जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण ले रहे हैं।नेपाल के जलाधिग्रहण क्षेत्रों समेत बिहार के विभिन्न इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के बाद कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित जिलों का एरियल सर्वे करेंगे. इसके बाद वे वाल्मीकिनगर पहुंचेंगे, जहां इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित गंडक बराज का निरीक्षण करेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post