तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र ने गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते

 तैराकी चैम्पियनशिप में सी.एम.एस. छात्र ने गोल्ड मेडल समेत चार पदक जीते
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 8 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज प्रथम कैम्पस के कक्षा-9 के प्रतिभाशाली छात्र कृष्ण दुबे ने लखनऊ डिस्ट्रिक्ट सब-जूनियर एवं जूनियर अक्वाटिक स्विमिंग चैम्पियनशिप-2024 में एक गोल्ड मेडल, एक सिल्वर मेडल एवं दो ब्रांज मेडल समेत चार मेडल जीतकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इस चैम्पियनशिप में कृष्ण दुबे जहाँ एक ओर 400 मीटर फ्री-स्टाइल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल एवं 400 मीटर इण्डिविजुअल मिडले में सिल्वर मेडल अर्जित कर अपनी अभूतपूर्व तैराकी प्रतिभा का परचम लहराया है, तो वहीं दूसरी ओर 200 मीटर बटरफ्लाई एवं 200 मीटर फ्री-स्टाइल स्पर्धा में दो ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। चैम्पियनशिप का आयोजन लखनऊ एमेच्योर अक्वाटिक एसोसिएशन के तत्वावधान में स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, कानपुर रोड, लखनऊ के तरणताल में किया गया। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने सी.एम.एस. के इस बाल तैराक की खेल प्रतिभा का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु खेलों व समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं। सी.एम.एस. अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें खेलों व अन्य सामाजिक क्षेत्रों के लिए भी विशेष रूप से तैयार करने में पूरे मनोयोग से संलग्न है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post