देश में चुनावों से पहले डरा रही कोरोना की रफ्तार,केंद्र सरकार की गाइडलाइन जारी
देश में एक बार फिर से कोरोना की आहट आने शुरू कर दिया है।और वही ताजा आंकड़ों की बात की जाए तो कोरोना की रफ्तार एक बार फिर से देश मे अपना पावँ जमाने शुरू कर दिया है।हालांकि आपकों बता दें कि देश के 15 राज्य में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है।ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने राज्यों को सतर्क रहने और कोविड-19 प्रबंधन के लिए तैयार रहने की सलाह दी।वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कोविड-19 के बचाव और प्रबंधन को लेकर पिछली लहरों के समय हमने जैसा किया था, उसी प्रकार इस बार भी केंद्र और राज्य सरकारों को साथ मिलकर काम करते रहना होगा। उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से कहा कि वे 10 और 11 अप्रैल को अस्पतालों में इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर मॉक ड्रिल करें। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ 8 और 9 अप्रैल को स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर तैयारी की समीक्षा करें।राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों, प्रधान और अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ आयोजित बैठक में मंडाविया ने राज्यों से कोविड-19 के हॉटस्पॉट की पहचान करने और फ्लू, जैसे लक्षणों और श्वसन तंत्र के गंभीर लक्षणों के मामलों की पहचान करने और कोविड-19 तथा इन्फ्लूएंजा के पर्याप्त सैंपल जांच के लिए भेजने की अपील की है।