जीतनराम मांझी भी देंगे इफ्तार पार्टी,16 अप्रैल को देने का किया ऐलान,सीएम-डिप्टी सीएम को भी दिया निमंत्रण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के बाद हम पार्टी अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतनराम मांझी भी इफ्तार पार्टी देंगे. उन्होंने भी 16 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का ऐलान किया है. उनकी इफ्तार पार्टी में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के अलावा कई पार्टियों के नेताओं को बुलाया जाएगा.वही दूसरी तरफ बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 का समय नजदीक आ रहा है। इसे देखते हुए बिहार की राजनीति में हलचल ते हो गई है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी तैयारी करने शुरू कर दिया है।वही बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू छोड़कर राष्ट्रीय लोक जनता दल नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा ने भी आगामी चुनाव के लिए कमर कस ली है। कुशवाहा अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने जा रहे हैं। इसके लिए 9 अप्रैल व पटना में अहम बैठक बुलाई गई है।वही दूसरी तरफ बता दें कि जहाँ एक तरफ बीजेपी कयास लगा रही हैं कि उपेंद्र कुशवाहा आगामी आम चुनाव से पहले बीजेपी के साथ गठबंधन कर सकते हैं। वे एनडीए में रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि अभी किसी भी गठबंधन में जाने पर कोई विचार नहीं किया गया है। वह अब नई पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। समय आने पर फैसला लिया जाएगा।दरअसल आपकों बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा पहले एनडीए में भी रह चुके है।वही आपकों बतातें चले कि रालोजद के प्रदेश प्रवक्ता और महासचिव राम पुकार सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा कार्यकर्ताओं के लिए एक मॉडल पेश करेंगे। प्रशिक्षण की तैयारी और तारीख तय करने के लिए 9 अप्रैल को पटना में सभी 38 जिलों के पार्टी के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई गई है।