TMC ने BJP को दिया बड़ा झटका,पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट में सबसे आगे है टीएमसी

 TMC ने BJP को दिया बड़ा झटका,पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट में सबसे आगे है टीएमसी
Sharing Is Caring:

पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों पर हाल ही में उपचुनाव हुआ है। वहीं उपचुनाव के बाद आज मतों की गणना की जा रही है। शनिवार को जारी मतगणना में राज्य के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार फिलहाल आगे चल रहे हैं। वहीं इस उपचुनाव में भाजपा को बढ़ा झटका लगा है। हालांकि अभी भी मतगणना जारी है, लेकिन टीएमसी प्रत्याशियों की बढ़त से भाजपा की रणनीति पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। बता दें कि ये सीटें पहले भाजपा के पाले में थीं, लेकिन अब टीएमसी इस पर बढ़त बनाए हुई है।बता दें कि पश्चिम बंगाल की चार सीटों मानिकतला, बगदाह, राणाघाट दक्षिण और रायगंज विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उपचुनाव को हुए थे। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार अभी तक की मतगणना में पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। यहां की रायगंज विधानसभा सीट पर टीएमसी के कृष्णा कल्याणी, राणाघाट दक्षिण विधानसभा सीट पर टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी, बगदाह विधानसभा सीट पर टीएमसी के मधुपर्णा ठाकुर और मानिकतला विधानसभा सीट पर टीएमसी की ही सुप्ति पांडे आगे चल रही हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post