सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को डूबाने की क्षमता रखते हैं नीतीश,सम्राट चौधरी पर पीके का हमला
चुनावी रणनीतिकार व जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी जैसे दस आदमी को नीतीश कुमार डूबाने की क्षमता रखते हैं. नीतीश ने पहले सम्राट का मुरेठा खुलवाया, अब सब खुल जाएगा. नीतीश बाबू को मेरे से ज्यादा कोई नहीं जानता है. नीतीश कुमार जाते-जाते डूबा कर जाएंगे। प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर भाजपा के अंदर हिम्मत है तो वह नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की घोषणा करें. अगर भाजपा ने ऐसा किया तो लुटिया डूबना तय है. जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर मधेपुरा में प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार की यही तारीफ है कि राजनीति के अपने अंतिम दौर में भी उन्होंने यह साबित कर दिया कि बिहार में जितने भी नेता हैं, ये उनके पीछे पलटने वाले लोग हैं।उन्होंने आगे कहा कि सम्राट चौधरी, नीतीश कुमार को नहीं जानते हैं. नीतीश कुमार को हमसे ज्यादा बिहार में कोई नहीं जानता है. सम्राट चौधरी जैसे 10 आदमी को नीतीश कुमार डूबाने की क्षमता रखते हैं, आप देखिएगा जाते-जाते डूबा कर जाएंगे. अब सम्राट नीतीश कुमार का जूनियर बन कर झोला लेकर घूम रहे हैं. जिस नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव ने पलटू चाचा कहा था उसी नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से अपने लिए कसीदे गढ़वाए।