महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, महायुति में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय!

 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर, महायुति में सीटों के बंटवारे का फॉर्मूला तय!
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर अभी तक तारीखों का ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन उससे पहले ही प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ती जा रही है। सीट बंटवारे को लेकर महायुति में चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच एक बड़ी खबर आई है। 15 अगस्त तक महायुती के विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे का फार्मूला तय हो जाएगा। एनसीपी अजित पवार गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस फॉर्मूले के तहत कहा कि जिन-जिन सीटों पर जिन-जिन पार्टियों के विधायक जीते है, वहां पर सिटिंग गेटिंग का फार्मूला तय कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जहां पर जिन पार्टियों के विधायक चुनकर आए हैं, वहां पर उन पार्टियों के उम्मीदवार ही चुनाव लड़ेंगे।अजीत पवार के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि हर विधायक को लगता है वो लोग सिटिंग हैं, चाहे बीजेपी के हों, चाहे शिंदे जी के हो, चाहे अजीत पवार जी के हों, उस भावना को देखते हुए हम विधायकों की उस भावना का सम्मान करते हैं। यह भावना पक्की है, एक दो सीटें, इधर-उधर हो सकती हैं।15 अगस्त को हो जाएगा तयभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सिटिंग-गेटिंग के संबंध में यह विधायकों की भावनाओं की बात है और विधायकों की डिमांड है कि गठबंधन के संबंध में तीनों पार्टियों के नेता देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के बीच में बातचीत हो चुकी है और 15 अगस्त तक सीटों के बंटवारे के संबंध में पूरा निर्णय हो जाएगा। विधायकों की यह मानसिकता है कि जो सिटिंग है, जहां पर सिटिंग है उस पार्टी को वहीं पर चुनाव लड़ना चाहिए। इसमें एक दो सीट इधर-उधर हो सकती है लेकिन यह सभी विधायकों की और पार्टी की भावना है। इसपर अमल किया जा सकता है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post