मार्केट में आज आई बड़ी गिरावट,शेयर बाजार में मचा हाहाकार
ग्लोबल मार्केट में जारी गिरावट की चपेट में भारतीय शेयर बाजार भी फंस गया है। हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार भयानक गिरावट के साथ खुले। बीएसई सेंसेक्स 2393.76 अंकों की गिरावट के साथ 78,588.19 अंकों पर खुला तो वहीं दूसरी ओर एनएसई निफ्टी 50 भी 414.85 अंकों की गिरावट के साथ 24,302.85 अंकों पर खुला। बताते चलें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 885.60 अंक और निफ्टी 293.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ था।सोमवार को जब भारतीय शेयर बाजार खुले तो सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार करते हुए नजर आए, जबकि सन फार्मा और हिंदुस्तान यूनिलीवर ही हरे निशान में कारोबार करते हुए नजर आए।
Comments