बिहार के कई जिलों में आज से फिर दस्तक देगा मॉनसून,होगी घनघोर बारिश
राज्य में मानसून 31 जुलाई से सक्रिय हुआ है, लेकिन कई जिलों में बारिश कम हुई है. आज गुरुवार (08 अगस्त) को प्रदेश के सभी जिलों में वर्षा की संभावना है, लेकिन बांका और किशनगंज में भारी वर्षा के आसार हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है. इन दो जिलों को छोड़कर अन्य सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. साथ ही बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात की भी संभावना है.दूसरी ओर राज्य के उत्तर पूर्व और दक्षिण पूर्व इलाके के 12 जिले एवं दक्षिण पश्चिम के रोहतास, भभुआ और बक्सर में मध्यम स्तर से लेकर हल्की वर्षा दर्ज की जा सकती है. इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना बन रही है. पटना सहित उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में भी बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर रुक-रुक कर बूंदाबांदी या हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की जा सकती है.पटना मौसम विभाग का कहना है कि 8 दिनों से बारिश होने बावजूद अभी भी राज्य में सामान्य से 28 फीसद कम वर्षा हुई है. हालांकि किशनगंज में 19 और अरवल में 3 फीसद सामान्य से अधिक वर्षा हुई है.मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून की ट्रफ रेखा अब गंगा नगर, आगरा, रांची, दीघा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. दूसरा एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा के निकटवर्ती क्षेत्रों तक फैला हुआ है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है. अगले 24 घंटे के दौरान इसी क्षेत्र पर निम्न दबाव बनने की संभावना है. इन दोनों मौसमी सिस्टम के संयुक्त प्रभाव से कल शुक्रवार से फिर पूरे राज्य में अधिक वर्षा की संभावना बन रही है.बीते बुधवार को राजधानी पटना सहित अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है. मंगलवार और बुधवार के बीच कुछ जिलों में बहुत भारी तो कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई है. मधेपुरा में 163.2 मिलीमीटर, औरंगाबाद में 151.4, बक्सर में 139.2, सहरसा में 128.6, पूर्णिया में 125.2, खगड़िया में 124 और सुपौल में 120.5 मिलीमीटर के साथ बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई है. वहीं रोहतास में 98.02, बेगूसराय में 93.4, नालंदा में 82.4, मधुबनी में 81.2 और समस्तीपुर में 67.2 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है.बीते मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को तापमान में वृद्धि देखी गई. राजधानी पटना में 3.9 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 36.8 डिग्री सेल्सियस रहा.