कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए कांग्रेस की बैठक आज
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रदेश में उल्टी गिनती शुरू हो गई है।ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर रहे हैं।वही बीजेपी इस बार कर्नाटक विधानसभा चुनाव को अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रही है।इसीलिए बीजेपी सोच समझ कर अपने उम्मीदवार को घोषित कर सकती है।वही उम्मीदवारों की बात की जाए तो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार उम्मीदवार पर बीजेपी आलाकमान की निगरानी में टिकट का वितरण किया जाएगा।हालांकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक होने वाली है. इस बैठक में कर्नाटक चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी. राहुल गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं.वही बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस द्वारा जारी दूसरी लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसके साथ ही कांग्रेस अब तक 166 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. हालांकि मेलुकोट विधानसभा सीट सर्वोदय कर्नाटक पार्टी के दर्शन पुट्टनैया के लिए छोड़ी गई है।वही दूसरी तरफ बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रत्याशियों की लिस्ट रविवार यानी आज शाम को जारी कर सकती है।मीडिया रिपोर्ट से मिलीजानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा की अध्यक्षता में रविवार को बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की हाई लेवल बैठक होगी, जिसमें कर्नाटक के 224 विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लग जाएगी. बीजेपी चुनाव समिति के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाला बीजेपी संसदीय बोर्ड इस लिस्ट पर अपनी मुहर लगा सकता है. बीजेपी संसदीय बोर्ड की इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के अन्य सदस्य भी मौजूद रहेंगे.