1539 पदों पर निकली सरकारी नौकरी,12वीं पास करें अप्लाई,बस होनी चाहिए ये डिग्री
बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने फार्मासिस्ट पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 अप्रैल 2023 से शुरू है और 4 मई 2023 तक चलेगा. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in के जरिए इन पदों के लिए निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.बीटीएससी इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1539 पदों को भरेगा. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जारी नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें।और इस बात का ध्यान रखें कि इन पदों के लिए स्पीड पोस्ट या अन्य माध्यमों से किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे. केवल ऑनलाइन ही अप्लाई करना होगा.आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. आवेदक के पास फार्मेसी में डिप्लोमा भी होना चाहिए.अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी श्रेणी को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.