5 साल में 75000 MBBS की सीटें बढ़ाएंगे,लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान

 5 साल में 75000 MBBS की सीटें बढ़ाएंगे,लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री मोदी ने किया बड़ा ऐलान
Sharing Is Caring:

पीएम नरेंद्र मोदी, आज 15 अगस्त को 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि 5 साल में देश में मेडिकल की 75000 सीटें बढ़ाई जाएंगी. मौजूदा समय में देश भर में एमबीबीएस की सीटें 1 लाख से अधिक हैं. वहीं देश में मेडिकल काॅलेजों की कुल संख्या 704 है. इनमें सरकारी और प्राइवेट दोनों मेडिकल काॅलेज शामिल हैं।वहीं अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए छात्र कहां-कहां जाते हैं. वह सोचकर हैरानी होती है. उन्होंने कहा कि 25 लाख भारतीय स्टूडेंट्स हर साल मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश जाते हैं।

1000370855

मेडिकल सीटों में बढ़ोतरी होने के बाद छात्र अपने देश में ही अच्छी पढ़ाई कर सकेंगे. एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए छात्रों को विदेशों में नहीं जाना पड़ेगा।सरकारी मेडिकल काॅलेजों में एमबीबीएस की कुल 55,648 और प्राइवेट काॅलेजों में 50,685 एमबीबीएस की सीटें हैं. जिन पर इस बार दाखिला होना है. नीट यूजी 2024 काउंसलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू है, जो 20 अगस्त तक चलेगी. पहले राउंड के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 23 अगस्त को जारी किया जाएगा. नीट यूजी काउंसलिंग का आयोजन कुल चार राउंड में किया जाएगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post