4 और 11 मई को दो चरणों में होगी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के तारीखों की ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 4 और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे.वही बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है. चुनाव आयोग द्वारा इन तारीखों के ऐलान के बाद ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करना शुरू कर देंगी. बीजेपी आर सपा ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पिछले दिनों सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि चुनाव की तारीख सामने आते ही. जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार देगी. इन चुनावों में सपा की ही लहर दिखाई देगी.दरअसल उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार प्रथम चरण का चुनाव सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में कराए जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में कराए जाएंगे.इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे. संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी.