4 और 11 मई को दो चरणों में होगी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव

 4 और 11 मई को दो चरणों में होगी उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव के तारीखों की ऐलान हो चुका है. प्रदेश में 4 और 11 मई को दो चरणों में वोटिंग होगी. चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे.वही बता दें कि इधर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों ने नगर निकाय चुनाव को लेकर कमर कस ली है. चुनाव आयोग द्वारा इन तारीखों के ऐलान के बाद ही पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नाम भी घोषित करना शुरू कर देंगी. upnikaychunav2003 1681048549बीजेपी आर सपा ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. पिछले दिनों सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा था कि चुनाव की तारीख सामने आते ही. जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतार देगी. इन चुनावों में सपा की ही लहर दिखाई देगी.दरअसल उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग के अनुसार प्रथम चरण का चुनाव सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, प्रयागराज, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर और वाराणसी मंडल में कराए जाएंगे.1617192709 वहीं, दूसरे चरण का चुनाव मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़ और मिर्जापुर मंडल में कराए जाएंगे.इसके साथ ही चुनाव आयोग ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 14,684 पदों पर चुनाव कराए जाएंगे. 17 महापौर, 1420 पार्षद के चुनाव EVM से होंगे. उत्तर प्रदेश में बाकी पदों पर बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे.Screenshot 2022 01 15 11 39 52 79 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की जाएगी.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post