उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी पर किया पलटवार,कहा-भाजपा ने अति आत्मविश्वास की एक नई मिसाल कायम की है
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के जम्मू कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग के बयान पर जवाब दिया. उन्होंने कहा, बीजेपी ने अति आत्मविश्वास की एक नई मिसाल कायम की है।हम ने तो नहीं, यह बीजेपी का नारा था. फिर उन्होंने 370 (सीटों) की बात की, लेकिन उनकी गाड़ी कहां रुकी? 240 पर, बीजेपी के लिए अति आत्मविश्वास की बात न करना ही बेहतर है।उमर अब्दुल्ला ने कहा, हमें उम्मीद हैं कि अगर लोग हमारा समर्थन करते हैं और हमें शासन करने का मौका मिलता है, तो हम जरूर करेंगे, लेकिन हम सीटों की संख्या नहीं गिन रहे हैं जो हमेशा बीजेपी गिनती आई हैं. एनसी के उपाध्यक्ष ने कहा, मुझे याद है कि साल 2014 के विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 45 सीटें जीतने का दावा किया था लेकिन पार्टी 25 सीटों पर सिमट गई थी।
उन्होंने आगे कहा, इस बारे में बात करना बीजेपी को शोभा नहीं देता. उन्हें अपने बारे में बात करने दीजिए और हमें हमारे बारे में बात करने दीजिए।जब उमर अब्दुल्ला से उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, चुनाव की घोषणा हुए अभी दो दिन भी नहीं हुए हैं. हमें कुछ समय दीजिए, हम तैयारी कर रहे हैं. पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी की जाएगी, हम उसके बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे और हमें चुनाव में सफलता की उम्मीद भी हैं।बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुग ने उमर अब्दुल्लह के अनुच्छेद 370 की बहाली पर दिए गए बयान पर कहा था कि, अब्दुल्ला लगातार भ्रम पैदा करने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा, अब्दुल्ला परिवार हो, या गांधी परिवार या नेहरू परिवार यह सब जम्मू कश्मीर की जनता का संदेश नहीं समझ पाए हैं,जम्मू-कश्मीर में अब अलग बात की राजनीति, तोड़ने की राजनीति, भ्रम फैलाने की राजनीति, पाकिस्तान का तराना गाना और बजाने की राजनीति नहीं चलेगी।