कर्नाटक: आज जारी हो सकती है BJP प्रत्याशियों की लिस्ट,सीएम बोम्मई शिगगांव से लड़ेंगे चुनाव
चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों के ऐलान के बाद नेताओं की नींद उड़ गई है।और कर्नाटक में राजनीतिक दलों की हलचल से सियासी पारा चढ़ गया है।वही सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी उम्मीदवार के लिस्ट जारी कर रहे है।लेकिन वही बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर कोई जल्दबाजी नही कर रही है।हालांकि बीजेपी अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगाएगी।ऐसे में बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के उम्मीदवारों के नामों को फाइनल करने के लिए बैठक की. करीब तीन घंटे तक चली इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह, अमित शाह, जेपी नड्डा और सीईसी के अन्य सदस्यों के साथ सीएम बासवराज बोम्मई और पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल रहे थे।वही आपकों बतातें चले कि इस बैठक के बाद सीएम बोम्मई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कुछ निर्देश दिए हैं. इसके बाद उन्होंने बताया कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा सोमवार या मंगलवार को की जाएगी. उन्होंने मीडिया से बताया,‘मैं शिगगांव निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहा हूं.