पटना में प्रदर्शनकारियों पर खूब चली लाठियां,सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी

 पटना में प्रदर्शनकारियों पर खूब चली लाठियां,सरकार के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी
Sharing Is Caring:

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पटना में रैली निकाली गई और भारत बंद का समर्थन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी भी की. हालांकि, कुछ ही देर में पुलिस वहां पहुंच गई और उसने लाठीचार्ज कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है।पटना के डिप्टी एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा, “यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन नहीं था, उन्होंने कानून-व्यवस्था अपने हाथ में ले ली.।

1000376214

आम लोग यात्रा नहीं कर सके और हमने उन्हें (आंदोलनकारियों को) समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें समझ नहीं आया. उन्हें पीछे हटाने के लिए हमें हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.”ऐसे ही मुजफ्फरपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर विरोध प्रदर्शन हुआ है. आरक्षण को लेकर देशभर में जारी भारत बंद का असर भोजपुर में भी देखने को मिला है. यहां पर माले कार्यकर्ताओं का सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. दरभंगा जंक्शन पर भीम आर्मी समेत कई पार्टियों ने प्रदर्शन किया. वहीं, पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post