बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,किसानों को किया गया सावधान

 बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी,किसानों को किया गया सावधान
Sharing Is Caring:

बिहार में मानसून का असर अभी भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने इसे लेकर 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. उधर आपदा विभाग ने किसानों और मछुआरों से खुले में नहीं जाने की सलाह दी है।अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अन्य जिलों में आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर झमाझम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

1000376535

प्रदेश के दस जिलों औरंगाबाद, समस्तीपुर, लखीसराय, जमुई, भागलपुर, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा और बांका में कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात, वर्षा के साथ तेज हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा रांची होते हुए बांग्लादेश पर अवस्थित निम्न दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post