तेजस्वी जब सरकार में थे तो ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए चलाते थे दुकान,बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप

 तेजस्वी जब सरकार में थे तो ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए चलाते थे दुकान,बीजेपी अध्यक्ष ने लगाया बड़ा आरोप
Sharing Is Caring:

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कई मुद्दों को लेकर लगातार विपक्ष पर हमलावर हैं. वहीं, ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उठाए गए सवाल पर उन्होंने आज पलटवार किया. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आपके सामने कहना चाहता हूं कि एक बार वह (तेजस्वी यादव) भगवान की कसम खाकर कहें कि जब वह सरकार में थे तो ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए किस तरीके के दुकान चलाए थे।ईडी और सेबी के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई मुद्दा नहीं है. सरकारी एजेंसियों पर सवाल खड़े करने के बाद कांग्रेस के पास जो समय बचता है उसके बाद वह तुष्टिकरण की राजनीति करती है।

IMG 20240822 WA0052

कांग्रेस जब सैनिकों पर सवाल खड़ा कर सकती है हमारे सैनिक के जवान पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं तब वह सबूत मांगती है।आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सेना पर सवाल खड़े कर सकती है तो आप सोच सकते हैं उसकी नैतिक पतन कितना गिर गया है. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है तो यह ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि बिहार कांग्रेस ने हिंडनबर्ग रिसर्च खुलासा, अडानी, सेबी और ईडी को लेकर गांधी मैदान से ईडी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया. इस विरोध मार्च में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post