फारूक अब्दुल्ला के पार्टी से कांग्रेस ने की गठबंधन का ऐलान,90 सीटों पर मिलकर लड़ेंगे चुनाव
जम्मू कश्मीर में सितंबर और अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने गठबंधन पर मुहर लगा दी है. इस पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आज मेरा दिल बहुत खुश है. उन्होंने कहा कि गठबंधन तय हो गया है और आज शाम तक उम्मीदवारों की सूची भी घोषित कर दी जाएगी।फारूक अब्दुल्ला ने बताया, ”यह गठबंधन 90 सीटों के लिए हुआ है. बीते 10 वर्षों में यहां की जनता के ने काफी कुछ झेला है. और अन्य पार्टियां भी हमारे साथ हैं.” अब्दुल्ला ने बताया कि राज्य का दर्जा हमारी पहली प्राथमिकता है और हम राज्य की सभी शक्तियां चाहते हैं।नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कहा, ”हमारा साझा कार्य़क्रम विभाजनकारी शक्तियों से लड़ना है।
हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं. सबसे पहले चुनाव जीतना है. मेरा दिल आज बहुत खुश है.” राहुल गांधी ने गुरुवार को श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गठबंधन की घोषणा की गई है।इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है जिसमें राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला भी मौजूद हैं. राहुल गांधी ने भी आज ही श्रीनगर में प्रेस क़ॉन्फ्रेंस की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाना कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता है।