जेलेंस्की से मुलाकात के बाद बोले पीएम मोदी,मैं प्रार्थना करता हूं कि इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले..
कीव में पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हो गई है. जेलेंस्की ने गले लगाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. अब से थोड़ी देर में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी।इसके साथ ही पीएम मोदी ने कीव में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसकी तस्वीर सामने आई है।
पीएम मोदी से मुलाकात के बीद राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, ‘आज कीव में प्रधानमंत्री मोदी और मैंने उन बच्चों की याद को सम्मानित किया जिनकी जान रूसी हमले के कारण चली गई. हर देश में बच्चों को सुरक्षित जीवन जीने का हक है. हमें इसे संभव बनाना होगा”.युद्ध में मारे गए बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कोई भी जंग बच्चों के लिए सबसे ज्यादा विनाशकारी होती है. मैं जंग में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ हूं. मैं प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति मिले.”