बिहार के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

 बिहार के कई जिलों में आज होगी भारी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Sharing Is Caring:

राजधानी पटना समेत 20 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम में परिवर्तन देखने को मिलेगा. हालांकि तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना नहीं दिख रही है।मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल में चक्रवातीय संचरण का प्रभाव बिहार में दिख रहा है. राजधानी पटना समेत बेगूसराय, दरभंगा, कटिहार, गया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर सहित 20 जिलों में बारिश होगी. रविवार को जारी पूर्वानुमान में लोगों से सचेत रहने की अपील की गयी है।

1000377855

लोगों से खुले में जाने से बचने को कहा गया है।बीते 24 घंटे में प्रदेश में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी लेकिन उमस बरकरार है. हालांकि बारिश के कारण गर्मी में कमी आयी है. रात और सुबह में हल्की ठंड का एहसास होता है।शनिवार को सीतामढ़ी में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान रहा. पुपरी में 37.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे कम अधिकतम तापमान रोहतास के डेहरी में 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post