KBC 16 में हॉट सीट तक पहुंचने वाली नरेशी मीना से अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा वादा,उठाएंगे इलाज का सारा खर्चा

 KBC 16 में हॉट सीट तक पहुंचने वाली नरेशी मीना से अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा वादा,उठाएंगे इलाज का सारा खर्चा
Sharing Is Caring:

अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला भारत का सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हर सीजन चर्चा में बना रहता है. हाल ही में ‘केबीसी 16’ की शुरुआत हुई है. इस शो के लेटेस्ट एपिसोड में 14 सवालों के सही जवाब देने वाली राजस्थान के सवाई माधोपुर की नरेशी मीना ने अमिताभ बच्चन को अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बताया, जिसे सुनकर वो काफी इमोशनल हो गए।नरेशी ने खुलासा किया कि वो एक सब-इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन ब्रेन ट्यूमर की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

1000380179

2018 से ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहीं नरेशी ने जैसे-तैसे 2019 में सर्जरी करवाई थी, लेकिन डॉक्टर पूरा ट्यूमर नहीं निकाल पाए थे. नरेशी मीना की ये बात सुनकर बिग बी ने उनके इलाज का पूरा खर्च उठाने की बात कही।नरेशी ने कहा, इस ट्यूमर का इलाज कराने के लिए मुझे प्रोटॉन थेरेपी से गुजरना पड़ेगा, जो एक महंगा इलाज है और वो उसी के लिए पैसे जीतने के लिए शो में आई थीं. ये सुनकर अमिताभ ने वादा किया कि वो उनके इलाज का खर्चा उठाएंगे. नरेशी ने शो में 50 लाख रुपये जीते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post