बंगाल में हिंसा के बाद गृहमंत्री का पहला दौरा,14 अप्रैल को बीरभूम में शाह करेंगे सभा को संबोधित

 बंगाल में हिंसा के बाद गृहमंत्री का पहला दौरा,14 अप्रैल को बीरभूम में शाह करेंगे सभा को संबोधित
Sharing Is Caring:

पंचायत चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर बंगाल आ रहे हैं।उससे पहले आपको यह भी बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का यह दौरा हाल में हुए बंगाल में हिंसा के बाद पहली दौरा हो रहा है।वही बीजेपी पार्टी सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि शनिवार को बांग्ला नववर्ष की शुरुआत हो रही है। उसके पहले 14 अप्रैल यानी शुक्रवार को ही अमित शाह बंगाल आ जाएंगे। बीरभूम जिले में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद दूसरे दिन यानी बांग्ला नववर्ष पर दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।उसके बाद गृहमंत्री के इस दो दिवसीय दौरे को लेकर बंगाल भाजपा तैयारियों में जुटी हुई है। Amit Shah ptiइस साल यह अमित शाह का पहला बंगाल दौरा है। साल की शुरुआत में ही उनके आने की योजना थी लेकिन उसे किसी अनावश्यक कारण के कारण रद करना पड़ा था। भाजपा सूत्रों ने बताया है कि 14 अप्रैल को बीरभूम के सिउड़ी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।लगे हाथ आपको उससे पहले यह भी जानकारी देते चले कि यहां जिले के बाहुबली तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।amit shah ऐसे में यहां अमित शाह का दौरा और जनसभा बेहद महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।दरअसल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक जनसभा को करने के बाद उसी दिन रात के समय वह कोलकाता लौट आएंगे। यहां पार्टी की कोर कमेटी के साथ उनकी अहम सांगठनिक बैठक होगी। इसमें पार्टी के सभी जिलों के प्रमुख नेताओं को उपस्थित होने को कहा गया है।इसके बाद 15 अप्रैल को सुबह दक्षिणेश्वर मंदिर पहुंचेंगे जहां पूजा पाठ करेंगे। Amit Shah 132024 के लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में पंचायत चुनाव में अमित शाह का दौरा बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post