सीएम नीतीश का दिल्ली दौरा,कांग्रेस चीफ समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से करेंगे मुलाकात
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी विपक्षी एकता की मुहिम तेज करने जा रहे हैं। सीएम नीतीश मंगलवार शाम पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं।वही जदयू कार्यालय से बताया जा रहा है कि वे दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई विपक्षी नेताओं से मिलकर 2024 के लोकसभा चुनाव में एकजुटता को लेकर चर्चा क इसके अलावा वे आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मिलेंगे। नीतीश का दिल्ली दौरा अहम माना जा रहा है।वही बता दें कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर से विपक्षी दलों को एकजुट करने और ठंडी पड़ी विपक्षी एकजुटता को धार देने के लिए जा रहे है।वही आपकों बताते चले कि सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली दौरे पर निकलने वाले हैं। उन्होंने बिहार विधानसभा का बजट सत्र खत्म होने के बाद देश यात्रा पर जाने के संकेत दिए थे। इस बीच कल कैबिनेट की बैठक करते हुए 6 एजेंडा पर भी मुहर लगाया था।इसके साथ ही शिक्षक भर्ती नियमावली में बड़ा बदलाव भी किया था।माना जा रहा है कि उनका दिल्ली दौरा इसी मुहिम की शुरुआत है। सीएम नीतीश दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अन्य कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।