मात्र 397 के प्लान से 5 महीनों के लिए रिचार्ज से हो जाइए मुक्त,BSNL ने लॉन्च की है धांसू प्लान

 मात्र 397 के प्लान से 5 महीनों के लिए रिचार्ज से हो जाइए मुक्त,BSNL ने लॉन्च की है धांसू प्लान
Sharing Is Caring:

हजारों लाखो लोग BSNL में अपना नंबर पोर्ट करा चुके हैं और लगातार यह सिलसिला जारी है। देश की सरकारी टेलिकॉम कंपनी अब अपने सस्ते और किफायती प्लान्स से यूजर्स की मौज करा रही है। BSNL लगातार ऐसे प्लान्स ला रही है जिससे ग्राहकों को कम खर्च में अधिक सुविधाएं मिल सकें।BSNL तेजी से अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है और साथ ही कंपनी नेटवर्क कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए 4G पर भी तेजी से काम कर रही है। कंपनी ने अब तक 25000 से ज्यादा टॉवर्स भी इंस्टाल कर लिए हैं। BSNL को पटरी में लाने के लिए सरकार भी प्रयासरत है। 2024-25 के बजट में सरकार ने 83000 करोड़ रुपये फंड का ऐलान भी किया है।

1000381417

इससे बीएसएनएल को बड़ी मदद मिलने वाली है।अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए आज की खबर काम की होने वाली है। हम आपको BSNL का एक ऐसा रिचार्ज प्लान बताने जा रहे हैं जो 400 रुपये से कम कीमत में आता है। यह सस्ता किफायती प्लान एक बार में ही आपको 5 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री कर देता है। आपको बता दें कि BSNL की लिस्ट में 397 रुपये का एक धांसू रिचार्ज प्लान मौजूद है। कंपनी का यह प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा शानदार है जो सेकंडरी सिम के तौर पर BSNL को इस्तेमाल करते हैं। बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में आपको 5 महीने मतलब पूरे 150 दिन की वैलिडिटी मिलती है।अगर बीएसएनएल के इस 397 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स की बात करें तो इसमें आपको शुरुआती 30 दिनों के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post