‘भारत डोजो यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं राहुल गांधी,वीडियो शेयर करते हुए आज दी जानकारी

 ‘भारत डोजो यात्रा’ शुरू करने जा रहे हैं राहुल गांधी,वीडियो शेयर करते हुए आज दी जानकारी
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का एक वीडियो एक्स पर शेयर किया है. उसमें वो जिउ-जित्सु मार्शल आर्ट्स की करते दिख रहे हैं. उन्होंने वीडियो के कैप्शन में बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान वो हर रोज जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस किया करते थे, जिसमें उनके साथ कई और लोग भी शामिल होते थे. उन्होंने ये भी बताया कि अब वो ‘भारत डोजो यात्रा’ शुरू करने वाले हैं।राहुल गांधी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान, जब हमने हजारों किलोमीटर की यात्रा की तो हमारे कैंपसाइट पर हमारा रूटीन था कि हम हर शाम जिउ-जित्सु की प्रैक्टिस करते थे, जो चीज फिट रहने के एक बहुत सिंपल तरीके साथ शुरू हुई वह तेजी से एक कम्युनिटी एक्टिविटी में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्रियों और युवा मार्शल आर्ट छात्रों को एक साथ लाया गया जहां हम रुके थे।

1000381542

हमारा गोल इन युवाओं दिमागों को ‘जेंटल आर्ट’ की सुंदरता से परिचित कराना था. ध्यान, जिउ-जित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का मेल था. हमारा उद्देश्य उनमें हिंसा को सज्जनता में बदलना था, उन्हें अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए टूल्स देना है. इस नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर मैं आप सभी के साथ अपना अनुभव साझा करना चाहता हूं, उम्मीद करता हूं कि आप में से कुछ को ‘जेंटल आर्ट’ की प्रैक्टिस करने के लिए इंस्पायर किया जा सके. इसके साथ आखिर में उन्होंने एक लाइन में लिखा, “भारत डोजो यात्रा जल्द ही आ रही है”

Comments
Sharing Is Caring:

Related post