रामदास अठावले ने दिया बड़ा बयान,हरियाणा में 10 से 12 सीटों पर लड़ूंगा चुनाव..
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। आरपीआई (अठावले) ने भाजपा से दो सीटों की मांग की है।आरपीआई (ए) हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने कहा वे भाजपा से हरियाणा की दो सीटें मांग रहे हैं और अगर कोई समझौता नहीं हुआ तो वे 8-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।रवि कुंडली ने कहा कि हम 8-10 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। अगर हम राज्य स्तर पर भाजपा के साथ गठबंधन करते हैं, तो पार्टी उसमें 2 सीटों की मांग कर रही है।
अगर भाजपा के साथ कोई समझौता नहीं होता है, तो हम 8 से 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी 80 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे।पार्टी नेता मंजू छिब्बर ने कहा कि वे भाजपा से जो दो सीटें मांग रहे हैं, वे आरक्षित सीटें हैं। जिनमें अंबाला में मुलाना और करनाल में नीलोखेड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हम जिन दो सीटों की मांग कर रहे हैं, उनमें अंबाला में मुलाना और करनाल में नीलोखेड़ी शामिल हैं।