सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ बीजेपी का हल्लाबोल,पथराव के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
झारखंड में हेमंत सरकार के खिलाफ एक बार फिर से भाजपा का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान एक तरफ प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिसबल पर पानी की बोतलें फेंकी जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश में लगातार सख्त कदम उठाते हुए अपने काम में जुटी हुई हैं।वही बता दें कि पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछारें की जा रही है। शहर में गोल चक्कर के पास ही बैरिकेडिंग कर भाजपा कार्यकर्ताओं को रोका जा रहा है। लेकिन उसके बावजूद भी बीजेपी कार्यकर्ता बैरिकेड्स पर चढ़ गये हैं, जिन्हें पुलिस बल रोकने की कोशिश में जुटी है।प्रदर्शन के दौरान पुलिस-प्रशासन लगातार भीड़ को वापस जाने के लिए लाउडस्पीकर से एलान कर रहे हैं। हालांकि, भीड़ पर यह बेअसर है।वही आपको बतातें चले कि इस सब के बीच एक भाजपा नेत्री ने बैरिकेडिंग तोड़ दी, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भीड़ पर नकेल कसने के लिए वाटर कैनन से पानी की बौछारें की गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता टस से मस नहीं हुए। शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।वही जब स्थिति को हाथ से निकलता देख पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर पुलिस बल घटनास्थल की ओर रवाना हुई है। उधर, मौके पर प्रदर्शनकारियों को दौड़ाया जा रहा है, लाठीचार्ज किया जा रहा है, आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, लेकिन भीड़ डटी हुई है।