तेजस्वी तो बड़े बाप के बेटे हैं-बोले प्रशांत किशोर

 तेजस्वी तो बड़े बाप के बेटे हैं-बोले प्रशांत किशोर
Sharing Is Caring:

प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता को तय करना है कि वह किसका साथ देगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को किसी पहचान की जरूरत नहीं है, क्योंकि वह लालू यादव के बेटे हैं लेकिन मेरे जैसे लोगों को अपनी पहचान खुद से बनानी होती है. पीके ने कहा कि जो आदमी भी अपने दम पर आगे बढ़ा है, उसका रास्ता टेढ़ा-मेढ़ा होता है. इस दौरान उन्होंने शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन का उदाहरण देकर अपने और तेजस्वी में अंतर समझाया।प्रशांत किशोर ने कहा कि शाहरुख खान के पिता बड़े आदमी नहीं थे, इसलिए उनको संघर्ष करना पड़ा।

1000388585

पहले टीवी सीरियल में काम किया, फिर फिल्मों में अवसर मिला. जब वह सफल हो गए तब अपनी पसंद के डायरेक्ट यश चोपड़ा और करण जौहर के साथ काम करने का फैसला किया. वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन हैं, लिहाजा उनको जेपी दत्ता जैसे डायरेक्टर के साथ ही पहली फिल्म में काम करने का मौका मिल गया।प्रशांत किशोर ने अपनी बात को आगे समझाते हुए कहा कि अभिषेक बच्चन की तरह ही तेजस्वी यादव भी बड़े बाप के बेटे हैं. उनके पिता लालू यादव हैं, ऐसे में उनको अपनी पहचान बनाने की जरूरत नहीं है लेकिन मेरे जैसे साधारण व्यक्ति को कौन पहचानेगा. मेरे पिता तेजस्वी के पिता की तरह बड़े आदमी नहीं हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post