बाबरी गिरी तो चूहे बिल में थे,उद्धव ठाकरे और चंद्रकांत पाटिल में फिर शुरू हुई नोक-झोंक
बालासाहेब ठाकरे का अपमान समझा जा रहा है.बीजेपी के पास अपना कोई हीरो नहीं है. आजादी के आंदोलन में इनका एक भी नेता शामिल नहीं हुआ था. इसलिए ये दूसरों को हीरो की अहमियत कर रहे हैं.वही बता दें कि शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बालासाहेब ठाकरे के महत्व को कम करने की कोशिश में लगी है. इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने भाजपा नेता पर तंज कसते हुए कहा कि जब बाबरी गिराई गई तब ये सारे चूहे भाग गए थे. बिल में छुपे बैठे थे, अब निकल रहे हैं. और मिंधे-शर्मिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वालों के तलवे चाट रहे हैं. या तो सीएम एकनाथ शिंदे बालासाहेब ठाकरे का अपमान करने वाले मंत्री चंद्रकांत पाटिल का इस्तीफा लें या इसके बाद शिंदे गुट बालासाहेब ठाकरे के नाम का इस्तेमाल करना बंद करें. बाबरी शिवसैनिकों ने ही गिराई.उसके बाद उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी बालासाहेब ठाकरे के नाम और गौरव को कम करने की कोशिशें शुरू हैं.उद्धव ठाकरे ने इन शब्दों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे पर जोरदारर हमला किया है.