सेमीकॉन इंडिया 2024 का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,जानिए क्या है विजन?

 सेमीकॉन इंडिया 2024 का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी,जानिए क्या है विजन?
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 सितंबर को सुबह करीब 10:30 बजे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर वे उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. इस इवेंट में दुनिया की 26 बड़ी कंपनियां हिस्सा लेंगी. जिन्हें भारत में निवेश करने के लिए पीएम प्रोत्साहित भी करेंगे. पीएम का हमेशा से ये विजन रहा है कि भारत को सेमीकंडक्टर के सेक्टर में ग्लोबल लीडर बनाया जा सके. इसी कड़ी में वह इस समारोह में शामिल होने जा रहे हैं।भारत को सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के लिए ग्लोबल सेंटर के रूप में स्थापित करना प्रधानमंत्री का विजन रहा है।

1000389458

इस विजन के अनुरूप, सेमीकॉन इंडिया 2024 का आयोजन 11 से 13 सितंबर तक सेमीकंडक्टर भविष्य को आकार देना थीम के साथ किया जा रहा है।11 से 13 सितंबर तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में भारत की सेमीकंडक्टर रणनीति और नीति को प्रदर्शित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य भारत को सेमीकंडक्टर के लिए वैश्विक केंद्र बनाना है. इसमें वैश्विक सेमीकंडक्टर दिग्गजों के शीर्ष नेतृत्व की भागीदारी होगी और सेमीकंडक्टर उद्योग के वैश्विक नेता, कंपनियां, विशेषज्ञ एक साथ आएंगे. सम्मेलन में 250 से अधिक प्रदर्शक और 150 वक्ता भाग लेंगे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post