भारत को साइबर सुरक्षित बनाने वाले अभियान का हिस्सा बने अमिताभ बच्चन,अमित शाह ने कहा धन्यवाद

 भारत को साइबर सुरक्षित बनाने वाले अभियान का हिस्सा बने अमिताभ बच्चन,अमित शाह ने कहा धन्यवाद
Sharing Is Caring:

सरकार ने साइबर अपराधों से निपटने के लिए I4C अभियान शुरू किया है। अब इस अभियान में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी शामिल हो गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने सरकार की पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का आभार व्यक्त किया है। अमित शाह ने कहा है कि अमिताभ की भागीदारी से भारत को साइबर-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मिशन में और तेजी आएगी। आइए जानते हैं I4C अभियान के बारे में कुछ खास बातें। एक वीडियो मैसेज में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि साइबर अपराध के खिलाफ सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया भर में साइबर अपराध के बढ़ते मामले चिंता का विषय हैं। गृह मंत्रालय का भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र इसे नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है।

1000389612

अभिनेता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के आग्रह पर वह इस अभियान में शामिल हुए हैं। अमिताभ ने कहा कि हम सभी को इस समस्या के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। थोड़ी सी सावधानी हमें साइबर अपराधों से बचा सकती है।गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि पीएम मोदी के दृष्टिकोण के मद्देनजर गृह मंत्रालय देश में एक सुरक्षित साइबरस्पेस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। I4C ने इस दिशा में कई कदम उठाए हैं। अमित शाह ने सरकार की पहल में सक्रिय भागीदारी के लिए बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन को धन्यवाद कहा और कहा कि इससे साइबर-सुरक्षित राष्ट्र बनाने के मिशन में तेजी आएगी।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post